रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा राजनीतिक गलियारे में उफान पर है. बदलाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. इस पर प्रदेश के मुखिया बघेल ने बयान देकर नेता और मंत्रियों की धड़कनें बढ़ा दी है. कई मंत्रियों की सांसें अटकी हुई है. गुलाबी ठंड के बीच मंत्रियों के माथे से पसीना टपक रहा है. सूत्र कहते हैं कि 3 मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिन के दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात हुई है. इस दौरान राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल की करीब आधे घंटे तक बैठक हुई. इस मीटिंग में प्रदेश की राजनीति समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. मीटिंग में मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर चर्चा होने के आसार थे, लेकिन सीएम बघेल ने इस पर अभी कुछ नहीं कहा है.
LALLURAM.COM के सूत्रों के मुताबिक 3 मंत्रियों को बदलने पर चर्चा होगी. इस चर्चा के बाद कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है. सूत्र बताते हैं कि बस्तर का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर विचार हो सकता है. इसके अलावा साहू समाज का प्रतिनिधित्व बढने के आसार भी हैं. संगठन से किसी को भी मौका मिल सकता है. एक नए विधायक को भी मौका मिलने की खबर है. अब इन खबरों के बीच जिन मंत्रियों की छुट्टी होने वाली है, उनकी सांसें ऊपर-नीचे हो रही है.
बहरहाल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 17 दिसंबर को 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है, लेकिन अब मंत्रिमंडल में बदलाव की खबर से फिर से बवाल मच गया है. अब मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट से मंत्रियों की नींदें उड़ गई है. मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा से सियासी गलियारे में ऐसी हवा लगी है कि कड़ाके की सर्दी में भी पसीने छूट रहे हैं. इन सबके बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की गुंजाइश है. इसके पहले भी सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कहा था कि हाईकमान चाहेगा, तो मंत्रिमंडल में बदलाव होगा.
सीएम बघेल दिल्ली रवाना, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर आलाकमान से करेंगे चर्चा…
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक