रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिन के दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इसी बीच सीएम बघेल ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल की करीब आधे घंटे तक बैठक हुई. इस मीटिंग में प्रदेश की राजनीति समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. मीटिंग में मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर चर्चा होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

टेनी के इस्तीफे की मांग : विपक्षी दलों ने निकाला पैदल मार्च, राहुल ने कहा- हम उन्हें नहीं बख्शेंगे…

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी को लेकर वे दिल्ली दौरे पर हैं. वहां से लखनऊ और लखीमपुर खीरी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. लखीमपुर खीरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सीएम बघेल दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए निकल गए हैं. भूपेश बघेल 6.15 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना होंगे, जहां आज रात विश्राम करेंगे.

प्रतिज्ञा पद यात्रा : अमेठी में बोले राहुल गांधी- यहां मेरा घर है मुझे नहीं निकाल सकता कोई

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार शाम को रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. इसके बाद वे मंगलवार को राहुल गांधी के आवास पहुंचे. जहां राहुल गांधी से सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ की राजनीति समेत निकाय चुनाव और सरकार के कामकाजों की जानकारी दी.

सीएम बघेल दिल्ली रवाना, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर आलाकमान से करेंगे चर्चा...

इस दौरान राहुल गांधी और सीएम बघेल के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है.  इसके साथ ही CM बघेल के बयान को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सीएम बघेल ने मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर कहा था कि हाईकमान चाहेगा तो मंत्रिमंडल में बदलाव होगा. अब इस मीटिंग के बाद कई मंत्रियों की धड़कनें तेज हो गई हैं.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला