रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान की फसल के साथ साथ अन्य फसलों की उत्पादकता को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. छत्तीसगढ़ सरकार धान की फसल के साथ-साथ अब अरहर, मूंग एवं उड़द की फसल भी समर्थन मूल्य में खरीदेगी.
मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से बातचीत की. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि समर्थन मूल्य में खरीदी से आप सभी की आय बढ़ेगी. किसानों ने समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग की खरीदी का स्वागत किया.
दिवाली से पहले लिए गए सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में अरहर, मूंग एवं उड़द की फसलों की बुआई करने वाले किसानों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पंजीकृत किसानों से अरहर, मूंग एवं उड़द की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी की शुरूआत करने की घोषणा की.
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) के माध्यम से अरहर एवं उड़द की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य 6600 रूपए प्रति क्विंटल और मूंग फसल की फसल 7755 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाएगी.
योजना का लाभ लेने के लिए इन फसलों की बुवाई करने वाले किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से सेवा सहकारी समितियो में आवेदन पत्र के साथ ऋण पुस्तिका के साथ बी-I, पी-II, आधारकार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा कर kisan.cg.nic.in पोर्टल पर पंजीयन करवा सकते हैं, पंजीयन अभी जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को वैज्ञानिक एवं आधुनिक कृषि की ओर अग्रसर करने की दिशा में मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार किसान हितैषी योजनाओं का संचालन जमीनी स्तर पर किया जा रहा है.
- Corona Vaccine: स्वास्थ्य मंत्रालय अब नहीं खरीदेगा कोरोना वैक्सीन, करोड़ों रुपये का फंड भी लौटाया, फैसले के पीछे ये है वजह
- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान जारी, लखनऊ में इतने डेलिगेट डालेंगे वोट
- इंदौर में डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्याः गुर्जर समाज के धर्मशाला को लेकर दो पक्षों में था विवाद, परिजनों ने शव थाने के सामने रखकर किया घेराव
- New Toll Policy: जल्द आने वाली है नई टोल पॉलिसी, इन कारों पर लगेगा कम टैक्स! लेकिन अगर कार में ज्यादा लोग बैठे तो….
- सड़क निर्माण का रास्ता हुआ साफः 20 हजार वर्ग फीट पर बने अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक