रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल-डीजल की कीमत कम रखेंगे.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए है कि वे छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य जैसे मध्यप्रदेश, ओड़िशा, महाराष्ट्र, झारखंड और तेलंगाना में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने को लेकर जारी हुए ऑर्डर को देख रहे है. जिससे स्पष्ट होगा कि वहां की सरकारों ने वैट कितना कम किया है.

यानी छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ये बड़ी राहत की बात होगी कि छत्तीसगढ़ के सभी पड़ोसी राज्यों से यहां पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे.

देखें पूरा वीडियो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा