संजीव शर्मा, कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्कूली बच्चे अचानक बीमार पड़ गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वायरल की चपेट में नवोदय विद्यालय के 15 बच्चे आए हैं. इसके साथ ही अन्य स्कूलों के बच्चों का भी तबियत बिगड़ रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.

नवोदय विद्यालय के स्टॉफ नर्स ने बताया कि उनके यहां के लगभग 15 बच्चों का तबियत अचानक खराब हो गया. कुछ बच्चे चक्कर आने से गिर पड़े. तत्काल सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया है.

डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियां हैं. बच्चों को जिस जगह पर रखा जा रहा होगा, वंहा स्पेस कम होने की वजह से क्राउड होगा. वेंटीलेटर खिड़कियां खुली रखनी होगी, ताकि बच्चों को खुली हवा मिल सके. सभी का उपचार किया गया है. शायद कुछ बच्चे सुबह का नास्ता भी नहीं कर रहे होंगे, यह भी चक्कर आने का कारण है.

मामले पर नवोदय के प्रिंसिपल मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि हमारे यंहा 158 बच्चे हैं. सारे बच्चे 7 से 10 वीं के हैं. हमारे पास बच्चों के लिए जगह कम तो है, लेकिन अतिरिक्त भवन निर्माणाधीन है. मार्च तक पूरा होना था, लेकिन किन्ही कारणों से नहीं हो सका है. यही वजह से बच्चों को थोड़ी परेशानी होती है. स्वछता और बच्चों का पूरा देखभाल अच्छे से किया जाता है, लेकिन ज़ब से मौसम में बदलाव आया है. लगातार बारिश के बाद मौसम खुला है, तो बच्चों की तबियत बिगड़ी है. सभी का इलाज करवाया जा रहा है.

सत्ता का नशा: रैली के दौरान बीजेपी जिला महामंत्री ने TI के पैर पर पटका बैरिकेड, VIDEO हुआ वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus