रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत छत्तीसगढ़ में 310 डेलीगेट्स की सूची जारी कर दी गई है. प्रत्येक डेलीगेट को पार्टी की ओर से क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र जारी किया गया है, जिसे उनकी पहचान की जा सकती है. कांग्रेस पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी महामंत्री (संगठन) अमरजीत चावला, रुचिर गर्ग, एजाज ढेबर, आदित्य शरण सिंहदेव, राजेंद्र तिवारी, संजय पाठक, कन्हैया अग्रवाल, अरुण सिंघानिया, श्रीकुमार मेनन, पंकज शर्मा, पारस चौपड़ा, सुबोध हरितवाल समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में डेलीगेट्स की सूची में पारदर्शिता नहीं होने और फर्जी की आशंका जताए जाने को खारिज किया है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होने की बात कही है. इस पूरी सूची में मरकाम समर्थकों का दबदबा है. वहीं जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर को पीआरओ हुसैन दलवई के रायपुर आने की सूचना है. वे इन डेलिगेट से मीटिंग करेंगे.

मधुसूदन मिस्त्री ने कहाकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है. पार्टी संविधान के अनुसार जिन नेताओं को चुनाव लडऩा है, उनके लिए डेलीगेट्स की सूची देखने की व्यवस्था की गई है.

हाल ही में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, प्रद्युत बारदोलोई, कार्ति चिदंबरम और अब्दुल खालिक ने मिस्त्री को पत्र लिखकर पीसीसी डेलीगेट की सूची मुहैया कराने का आग्रह किया था.

देखिए ये सूची…

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus