रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में राहुल गांधी के घर चले घंटों के मंथन के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है. लेकिन कौन मुख्यमंत्री होगा, इसकी घोषणा रविवार को दोपहर 12 बजे की जाएगी.

शनिवार को दिल्ली में पहले राहुल गांधी ने अपने घर में मुख्यमंत्री पद के चारों दावेदार – भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू के अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस विधायकों की राय जानने के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे से दौ दौर की चर्चा हुई. जिसमें निर्णय के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सहमति बनने की बात कही जा रही है.

राहुल गांधी के घर हुई चर्चा के बाद पीएल पुनिया ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा 17 दिसंबर को साढ़े 4 बजे साइंस कालेज मैदान में शपथ ग्रहण होगा.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री तय होने के बाद राहुल गांधी की ट्वीट करने की परंपरा को कायम रखते हुए एक बार फिर छत्तीसगढ़ के चारों नेताओं – भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए रीड हॉफमैन की पंक्ति – No matter how brilliant your mind or strategy, if you’re playing a solo game, you’ll always lose out to a team.