दुर्ग। धमधा की 62 वर्ष की तीजन बाई तिरंगे की कहानी कोविड संक्रमण से रिकवरी की प्रेरक कहानी है. तीजन बाई का सीटी स्कोर 25 में 25 आ गया था. इनका ऑक्सीजन लेवल 60 तक उतर गया था, लेकिन वो मौत को मात देकर वापस घर लौट आई है. तीजन बाई 12 दिन कोविड केयर सेंटर में रहने के बाद पूरी तरह से रिकवर हो गई हैं. अब इनका आक्सीजन लेवल 97 है.

तीजन बाई तिरंगे की कहानी

एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों और स्टाफ ने इसके पीछे काफी मेहनत की, उनका पूरा ध्यान रखा, उन्हें मेडिसीन दी, रेमडेसिविर दिया और हौसला बढ़ाते रहे. पूरे समय आक्सीजन लेवल की मानिटरिंग होती रही. यह बहुत खुशी की बात है कि धमधा के कोविड केयर सेंटर में भी यह कमाल हो सका.

62 साल की उम्र में कोरोना से जीती जंग

क्षत्रिय ने बताया कि धमधा के चिकित्सकों की सफलता इस मायने में भी अहम है क्योंकि तीजन बाई तिरंगे कोमार्बिड हैं, उन्हें बीपी की समस्या है. इस प्रकार बीपी पेशेंट के गिरते हुए ऑक्सीजन लेवल को मैनेज करने की चुनौती को सफलतापूर्वक हल किया. फिलहाल तीजन बाई बहुत ही खुश हैं.

तीजन बाई तिरंगे कहा कि मेरा बहुत अच्छे से ध्यान कोविड केयर सेंटर में रखा गया. समय पर खाना और दवाइयां दी गई. इनके परिजन भी काफी खुश हैं. उनके बेटे ने बताया कि माँ की तबियत बहुत खराब थी उनकी तबियत डॉक्टरों के मार्गदर्शन में बिल्कुल ठीक हो गई हम लोग काफी खुश हैं.

धमधा कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर की स्थापना कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार 15 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है. इस संस्था में कुल 20 बेड युक्त आइसोलेशन सेंटर मात्र 2 दिवस में बना लिया गया. जहां प्रारंभ में 4 मल्टी फंक्शन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 30 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा लिए गए थे.

इस प्रकार चौबीस घंटे चलने वाला सेंटर यह धमधा नगर के मध्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर मंगल भवन धमधा में प्रारंभ किया गया. संस्था में चार शिफ्टों में डॉक्टरों एवं नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है. इस कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं. सेंटर के प्रारंभ होने से पहले लोगों को जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों के चक्कर काटना पड़ रहा था, जो कि अब उन्हें धमधा नगर में ही सुविधा मिल रही है. किसी को भटकना नहीं पड़ रहा है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक