मनोज यादव, कोरबा। जब खतरे गंभीर होने लगें तो कड़े कदम उठाने जरूरी हो जाते हैं. व्यापक दृष्टिकोण से यह सब किया जाना बेहद आवश्यक है. इसलिए दूसरे राज्यों से यात्रा कर कोरबा पहुंच रहे लोगों की कोविड-19 जांच रेलवे स्टेशन पर की जा रही है. जनवरी महीने के 1 सप्ताह में तीन लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी लोगों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

RAIPUR AIIMS में कोरोना ब्लास्ट: 34 इंटर्न डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव, प्रबंधन में मचा हड़कंप, तो क्या हॉस्टल खाली करने का है फरमान ?

एक बार फिर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्थित रेलवे स्टेशन में कोविड-19 जांच का काम प्रारंभ कर दिया गया है. कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर जांच का काम तेज किया गया है.

पीएम सुरक्षा में चूक पर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, भाजपा ने घटना को पंजाब सरकार की सोची-समझी साजिश बताया..

दूसरे राज्यों से होकर कोरबा तक आने वाली रेलगाड़ियों के यात्रियों की जांच पड़ताल यहां पर की जा रही हैं. यात्रियों ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गया जरूरी है. सभी लोगों को इस मामले में सावधानी बरतना चाहिए.

साइंस कॉलेज में कोरोना‌ गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां: ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के दिखे आंदोलनकारी

रेलवे स्टेशन परिसर में जांच के काम से जुड़ी UCHC कोरबा की नर्सिंग स्टाफ धनेश्वरी मरकाम ने बताया कि शासन के निर्देश पर यहां पर जांच पड़ताल की जा रही है. दो रेलवे कर्मी और उज्जैन से आई एक युवती को कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है. आवश्यक मेडिसिन देने के साथ इन लोगों को कहा गया है कि 14 दिनों तक किसी के संपर्क में बिल्कुल नहीं आए.

रेलवे स्टेशन में जांच की प्रक्रिया अगले आदेश तक जारी रहने की जानकारी मिली है. रेल प्रबंधन के द्वारा लोगों को निर्देशित किया गया है कि समुदाय की सुरक्षा के लिए हर हाल में कोविड-19 निर्देशों का परिपालन किया जाए.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला