रायपुर। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कहर मचा रखा है. लगातार बढ़ते मरीजों और इस महामारी से हो रही मौत को देखकर राजधानी रायपुर में फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. सरकार इस बीमारी के नियंत्रण और बचाव हेतु हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीमारी से लोग डरे सहमे हुए हैं. इस बीच राजधानी के भनपुरी में मानवता की मिसाल पेश करने वाली घटना हुई.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: कलेक्टर साहब! अभी ‘जिंदा’ हैं, तो जी लेने दो, थोड़ा सा ‘जाम’ भी पी लेने दो
पंकज शर्मा ने और युवा पहल की टीम ने मुक्तिधाम शव पहुंचाया
भनपुरी 9 ब्लॉक धनलक्ष्मी नगर निवासी सुभाष चन्द्र शर्मा उम्र 65 वर्ष की कोरोना से मौत हो गई. मृतक कोरोना पॉजिटिव होने के कारण घर में ही आइसोलेशन में था. मृतक के घर में सिर्फ उसकी पत्नी और बेटी है. कोरोना से मौत होने पर आसपास के लोग भी घबरा रहे थे. घर में कोई पुरुष सदस्य न होने के कारण दिक्कत हो रही थी.
इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: ‘लाल आतंक’ के कब्जे से आजाद हुआ जम्मू का ‘लाल’, बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने 5 दिन तक बना रखा था बंधक
मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार पेश किया मानवता की मिसाल
इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा और पहल युवा सामाजिक संस्था के पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने पीपीई किट पहना और शव को मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार किया.
इसे भी पढ़ें- पड़ताल: राजधानी में मौत का ‘तांडव’, अस्पतालों में बेड फुल, शव जलाने जगह नहीं, हालात बद से बदतर
इस संकट की घड़ी में हमें साहस से एक दूसरे का साथ देना है-पंकज शर्मा
पंकज शर्मा ने कहा इस महामारी से हमें मिलकर लड़ना है. यह समय घबराने या डरने का नहीं है. इस संकट की घड़ी में हमें साहस से एक दूसरे का साथ देना होगा. हमारी सावधानी और सुरक्षा निर्देशों से इस पर काबू पाया जा सकता है. सभी सतर्क और सुरक्षित रहें.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें