बिलासपुर। हाल ही में कोरोना को मात देकर अपने कर्मक्षेत्र पर लौटे बिलासपुर के IG रतन लाल डांगी ने कोरोना संक्रमित जवानों का हालचाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम से बातचीत करते हुए IG ने कहा कि आम लोगों की हिफाजत के लिए दिन रात मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले विभाग के जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनका हाल-चाल जाना. हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल के सामने जमीन पर तड़पते रहे बुजुर्ग दंपती, विधायक के हस्तक्षेप के बाद किया भर्ती

IG ने कहा कि कुछ दिन पहले पामगढ़ के थाना प्रभारी की कोरोना संक्रमित होने के चलते वे इलाजरत थे. इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया. इसके अलावा आज ही कोरबा के एक थाना प्रभारी और एक ASI भी कोरोना की जंग हार गए. ऐसी आपदा की घड़ी में जवानों का मनोबल बढ़ाये रखने के लिए उन्होंने उन जवानों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना.

इसे भी पढ़ें- मरीज की मौत के बाद परिजन ने पीपीई किट पहनकर अस्पताल के बाहर किया हंगामा

बिलासपुर संभग में 150 से भी ज्यादा जवान कोरोना से संक्रमित

IG ने बताया कि उन्होंने संभाग के सभी जिलों के SP, ASP, CSP से भी बातचीत की. बाद में उन्होंने संभागभर में कोरोना से पीडित जवानों की सूची मंगवाई. IG के मुताबिक बिलासपुर संभग में 150 से भी ज्यादा जवान कोरोना से संक्रमित हैं, जिसमें से 62 जवान बिलासपुर के हैं.  इन सभी 62 जवानों से आईजी ने बारी-बारी से सभी को फोन कर उनका और उनके परिवार का हालचाल जाना.

इसे भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे यमराज, पुलिस के साथ लगाया शहर का चक्कर

पुलिस महकमा हर समय उनके साथ

IG ने सभी जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार पुलिस महकमा हर समय उनके साथ हैं. किसी भी तरह की मदद के लिए जवान अपने जिले के एसपी या मुझे सीधे बात कर अपनी समस्या बता सकते हैं. साथ ही उन्होंने जवानों से कहा कि वे अपने साथ ही परिवार के बाकी लोगों का भी ध्यान रखें.

आत्मविश्वास से ही जीती जा सकती है जंग

IG ने कहा सभी जवानों की हालत ठीक है और वे सभी कोरोना की जंग जीतकर वापस अपने फर्ज पर लौटेंगे. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम से बातचीत में कहा कि ये समय ऐसा जब सबके अंदर एक आत्मविश्वास पैदा करना है, क्योंकि कोरोना की लड़ाई इलाज के साथ अपने अंदर के आत्मविश्वास से ही जीती जा सकती है.

जान होगी तो आगे जहान भी होगा

IG ने बिलासपुर संभाग के सभी लोगो से अपील की है कि इन विषम हालातो में बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें, क्योंकि जान होगी तो आगे जहान भी होगा. इस महामारी से बचने के लिए सरकार ने जो नियम बनाएं हैं, उसका पालन करें.

इसे भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे यमराज, पुलिस के साथ लगाया शहर का चक्कर

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता