कोरबा। पुलिस चौकी राजगामार क्षेत्र में घटित हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में कोरबा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. 22 अक्टूबर को हत्या की थी, तब से लगातार कोरबा पुलिस की 3 टीम अज्ञात आरोपियों की तलाश में लगी थी. मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले का मुख्य आरोपी संजीव साहू भारतीय सेना में सिपाही है.
रिश्ते का कत्ल : बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर बाप की कर दी निर्मम हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, 22 अक्टूबर को करुमौहा चौकी राजगामार क्षेत्र में कुलदीप सिंह बंजारे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस चौकी राजगामार थाना बालको में अपराध क्रमांक 548/2021 धारा 302, 201,34 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था. तभी मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन कर 3 टीमों को अलग-अलग टास्क सौंपा गया था, जिनके द्वारा घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर लगातार पूछताछ की जा रही थी. मृतक कुलदीप बंजारे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट था. शांत स्वभाव का व्यक्ति था, जिसकी किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं थी, जिससे विवेचना में ऐसा कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था, जिससे कि अज्ञात हत्यारों तक पहुंचा जा सके.
ऐसे हुआ खुलासा
आरोपी ने बताया कि कुलदीप बंजारे की शादी करीब 1 साल पहले उसकी प्रेमिका से हो गई थी. आरोपी संजीव साहू उर्फ संजू साहू सेना में सिपाही है, जिसकी पोस्टिंग लद्दाख में है. वह कुलदीप बंजारे की पत्नी (एक्स गर्लफ्रेंड) से प्रेम करता था, लेकिन दोनों अलग-अलग जाति के होने के कारण शादी नहीं हो पाई. इसी दौरान प्रेमिका की शादी कुलदीप बंजारे से हो गई. फिर आर्मी जवान का माथा ठनका और प्रेमिका के पति की हत्या की साजिश रची.
आर्मी जवान ने अपने साजिश में 3 लोगों को लिया और हत्या की फुल प्लानिंग कर ली. कुलदीप बंजारे के घर आकर गड़ा धन खोजने के नाम पर दोस्ती की. कुलदीप बंजारे को करूमौहा के जंगल में ले जाकर आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपियों ने कत्ल के बाद मिले पैसे से ट्रैक्टर खरीद लिया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1- संजीव साहू उर्फ संजू साहू पिता चैनूराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भैसों थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
2- पालेश्वर दास मानिकपुरी पिता स्वर्गीय दास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष निवासी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
3- मंगल दास महंत पिता माखन दास महंत उम्र 28 वर्ष निवासी बुची हरदी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
4 चंद्रादास पिता स्वर्गीय जंगल उदास उम्र 35 वर्ष निवासी नगला थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक