दुर्ग. भिलाई के अमलेश्वर थाने इलाके में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गय़ा था. तीन शातिरों ने बदला लेने ते लिए कत्ल के लिए प्लानिंग की इसके बाद बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं कत्ल के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को जला दिया, लेकिन पुलिस ने वारदात में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी फरार है, उसकी भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

दरअसल, अमलीडीह में सरजू गोशी के पास एक जले हुए अज्ञात पुरुष की लाश मिली था. अमलेश्वर पुलिस मौक पर पहुंच कर निरीक्षण किया. पोस्टमार्टम में दबाकर हत्या करने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध अपराध 302,201, 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण ने मृतक के संबंध में तत्काल जानकारी जुटाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भिलाई में गुम इंसान की शिकायत पर परिजनों से पूछताछ की गई. पूछताछ में अज्ञात मृतक के कपड़ों से, कलाई में बंधे धागे से मृतक की लड़की मुस्कान ने अपने पिता के शव होने की पुष्टी की. मृतक शेख मेहरूचीन उर्फ टुनटुन के रूप में शिनाख्त की गई.

विवेचना में मृतक के संबंध में अपराधिक प्रवृत्ति के होने के जानकारी मिली. मो. असरफ भिलाई 3 के साथ कुछ समय पूर्व दोनों के बीच मारपीट हुई थी. मौत के 6 माह पूर्व मृतक ने भिलाई 3 असरफ के निवास के सामने रखी उसकी कार को रात्रि में जला दिया था, जिसकी रिपोर्ट भिलाई 03 थाना में भी की थी.

इस बात पर से इनकी आपसी रंजिश काफी बढ़ गई थी. आपसी रंजिश के कारण शेख मेहजुधीन से बदला लेने की नियत से आरोपी मो. असरफ, संदीप पाटिल, और राहुल ने मारने की योजना बनाई. तीनों ने मिलकर भिलाई 03 रेल पटरी के पास बैठकर शराब पी. इसी बीच उधर से टुनटुन निकला तो तीनों ने उशकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसकी लाश जला दी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 1 अभी फरार है.