रणधीर परमार, छतरपुर। जिले के नौगांव में एक टपरी चलाने वाले युवक को पराठे का पैसा मांगना महंगा पड़ गया. पैसे मांगने पर दो बदमाशों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. वहां मौजूद वकीलों ने दुकानदार को बचाया.  मारपीट का वीडियो सामने आया है. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में बवालः छात्रा से बात करने को लेकर भिड़े दो गुट, पिस्टल लहराई, पुलिस को देखते ही भागे छात्र

दरअसल, छतरपुर के नौगांव में तहसील परिसर के बगल भाई–बहन पराठे की दुकान चलाते हैं. दोनों आरोपी वहां पराठा खाने पहुंचे थे. जाने के बाद आरोपी जाने लगे, जब दुकानदार ने उनसे पराठे के रुपए मांगे, तो इतने में दोनों बदमाश आगबबूला हो गए और दुकानदार से मारपीट कर दी. वहीं विवाद अधिक होने पर पीड़ित की बहन ने युवकों को चप्पल से पीटा. हालांकि वहां मौजूद वकीलों ने मामला शांत कराया. मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- OBC से जुड़े संगठनों ने किया कमलनाथ का सम्मान, पूर्व सीएम बोले- जब 27% आरक्षण पर फैसला लिया तो मंत्रालय में अधिकारियों ने किया था विरोध, लेकिन मैंने फैसला नहीं बदला

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वो मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंचे थे, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की रही है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: सीएम शिवराज सिंह चौहान तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, कमलनाथ ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus