रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) बहुजन समाज पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी चार दिनों तक बस्तर प्रवास पर रहेंगे. रविवार से शुरू हो रहे प्रवास के दौरान वे 8 विधानसभा में सभा करेंगे.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि अजीत जोगी अपने चार दिवसीय प्रवार के दौरान 6 विधानसभा – चित्रकोट, जगदलपुर, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, बीजापुर और बस्तर से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियो का और 2 विधानसभा – दंतेवाड़ा एवं कोंटा में सीपीआई के प्रत्याशियो के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
चित्रकोट के ग्राम डिलमिली से होगी सभा की शुरुआत
सुब्रत डे ने कहा कि जोगी 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे माना एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर 1 बजे विधानसभा चित्रकोट के ग्राम डिलमिली पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद दोपहर 3 बजे जगदलपुर में सभा संबोधित करेंगे. 22 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर 1 बजे नारायणपुर में आमसभा और दोपहर 3 बजे भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा में सभा को संबोधित करेंगे. 23 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे दंतेवाड़ा में और 3 बजे कोंटा में आमसभा को संबोधित करेंगे. 24 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बीजापुर में और 3.30 बजे बस्तर में आमसभा को संबोधित कर संध्या 5.30 बजे माना विमानतल रायपुर पहुंचेंगे. बस्तर प्रवास के दौरान अजीत जोगी जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे.