रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है. प्रदेशभर में पिछले एक सप्ताह (22 अप्रैल से 28 अप्रैल) में तीन लाख 78 हजार 368 सैंपलों की जांच की गई है. इस दौरान रोजाना औसतन 54 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई है. विगत 28 अप्रैल को सर्वाधिक 59 हजार 402 सैंपल जांचे गए हैं. इसके साथ ही एक सप्ताह में करीब 1 लाख लोग कोरोना को मात दिए हैं.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: राजधानी रायपुर के इस अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग…

एक सप्ताह में कितने हुए जांच

  • 22 अप्रैल को 55 हजार
  • 23 अप्रैल को 57 हजार 185
  • 24 अप्रैल को 57 हजार 225
  • 25 अप्रैल को 41 हजार 150
  •  26 अप्रैल को 54 हजार 250
  • 27 अप्रैल को 54 हजार 156 और 28 अप्रैल को 59 हजार 402 सैंपलों की जांच की गई है.

ये भी पढ़ें: US ने अपने नागरिकों से भारत छोड़ने को कहा, सीमित स्वास्थ्य सेवाओं का दिया हवाला

छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में 97,580 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 14 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे हैं. इस दौरान कुल 43 हजार 674 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश भर में पिछले एक सप्ताह (22 अप्रैल से 28 अप्रैल) में 97 हजार 580 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे 1937 और होम आइसोलेशन में उपचाररत 95 हजार 643 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

read more: Corona Fight: Siddhant Chaturvedi Composes a New Song to Uplift The Spirits Amid The Grim Pandemic

एक सप्ताह में इतने मरीज हुए स्वस्थ

  •  22 अप्रैल को 15 हजार 051
  • 23 अप्रैल को 14 हजार 284
  • 24 अप्रैल को 13 हजार 348
  • 25 अप्रैल को 11 हजार 223
  • 26 अप्रैल को 14 हजार 977
  • 27 अप्रैल को 14 हजार 434 और 28 अप्रैल को 14 हजार 263 मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए. 6 लाख 97 हजार 902 मरीजों में से 5 लाख 70 हजार 995 लोग ठीक हो चुके हैं. इनमें से एक लाख 22 हजार 632 संक्रमितों का कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज किया गया है. वहीं चार लाख 48 हजार 363 मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार कराकर कोरोना को मात दी है.

ये भी पढ़ें: US ने अपने नागरिकों से भारत छोड़ने को कहा, सीमित स्वास्थ्य सेवाओं का दिया हवाला

दोनों डोज लगाने के बाद शरीर को अधिक सुरक्षा

बता दें कि वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद शरीर को अधिक सुरक्षा मिलती है और संक्रमण के मामले कम होते हैं. कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन एक कारगर उपाय है. विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन की दोनों डोज, निर्धारित अंतराल में लगाने के बाद शरीर को अधिक सुरक्षा मिलती है. संक्रमण के मामले कम होते हैं. इसलिए जिन लोगों ने पहला डोज लगवाया है. उन्हें दूसरा डोज, पहले डोज लगाने के 4 से 8 सप्ताह के अंदर अवश्य लगवाना चाहिए.

भीड़ में जानें से बचना

स्वास्थ्य विभाग ने सभी से अपील की है कि वैक्सीन की पहली डोज और दोनों डोज लगने के बाद भी सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना चाहिए. मास्क सही ढंग से पहनना, भीड़ में जानें से बचना और हाथों की नियमित साबुन पानी से सफाई आवश्यक है.

इतने लोगों को लगी वैक्सीन

राज्य में अब तक 45 साल से अधिक आयु के 42 लाख 34 हजार 789 को पहली डोज और 2 लाख 92 हजार 128 को दूसरी डोज लग चुकी है.  हेल्थ केयर वर्कर मेें 2लाख 99 हजार से अधिक को पहली और 2 लाख 7 हजार से अधिक को दूसरी डोज. फ्रंटलाइन वर्कर में 2 लाख 73 हजार से अधिक को पहली और 1 लाख 61 हजार से अधिक को दूसरी डोज लग चुकी है. अब तक प्रदेश में 54 लाख 69 हजार से अधिक डोज लगाई जा चुकी है.

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें