सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना  मरीजों और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. शनिवार को रायपुर में कोरोना बम फूटा है. कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1500 क़रीब कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Lalluram.com Exclusive: मोदी-शाह पर ऐसा क्यों बोले भूपेश बघेल “काठ की हंडी बार-बार नहीं चढ़ती ?” देखिए बातचीत

रायपुर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर की स्थिति गंभीर है. चिंताजनक है, क्योंकि दोपहर तक लगभग 1500 कोरोना संक्रमित मरीज़ चिन्हांकित हो चुके हैं. 12 लोगों की मौत हो चुकी. यह आंकड़ा अभी फ़ाइनल नहीं है. अभी बहुत से ऐसे सेंटर हैं, जहां से रिपोर्ट आना बाक़ी है. जिस रफ़्तार से मरीज़ चिन्हित हो रहे हैं. उसके अनुसार लगभग 1800 के क़रीब मरीज़ हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:  व्यवहार न्यायालय में फूटा कोरोना बम, 31 तारीख तक आम लोगों की एंट्री में पाबंदी…

100 से ज़्यादा मरीज़ वाले क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में 100 से ज़्यादा मरीज़ मिल रहे हैं. उनको तत्काल कंटेंट मेंट बनाया जा रहा है. वर्तमान में 28 क्षेत्र हैं, जिन्हें कंटेंट मेन ज़ोन घोषित किया जा चुका है. कंटेंटमेंट ज़ोन घोषित करने के लिए तैयारी की जा रही है.

अब तक रायपुर का हाल

राजधानी रायपुर में वर्तमान में 8 हज़ार 437 एक्टिव से मरीज़ हैं. टोटल 68 हजार 404 मरीज़ में से 59 हजार 37 डिस्चार्ज हो चुके हैं. 944 लोगों की मौत हो चुकी है.

बड़ी बातें-

  • राजधानी में कोरोना मामले में अब तक के टूटे सारे रिकॉर्ड
  • दोपहर तीन बजे तक 12 लोगों की हुई मौत
  • 1500 क़रीब मिले कोरोना पॉज़िटिव
  • जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा 18 सौ से पार जा सकता है कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या
  • कल रायपुर में 17 लोगों की हुई थी मौत
  • इस तरह एक हफ़्ते में 64 लोगों की हुई मौत
  • जिला चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें