धार। धरमपुरी क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. एक यात्री बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.

इसी भी पढ़ें:   बड़ी खबर- छत्तीसगढ़ में फिलहाल लाॅकडाउन नहीं ! कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच CM भूपेश बघेल ने की समीक्षा, नाईट कर्फ्यू का अधिकार कलेक्टरों पर छोड़ा

दुर्घटना धार जिले के धरमपुरी के रामपुरा फाटे के पास की
जानकारी के अनुसार दुर्घटना धार जिले के धरमपुरी के रामपुरा फाटे के पास की है. एक यात्री बस को लापरवाह ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना होते ही वहां पर चीख-पुकार मच गई. लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें: दिव्यांग प्लेयर की गुहार: साहब मेरे पास डिग्री-अवॉर्ड की पड़ी भरमार, फिर भी बेरोजगार

दुर्घटना में 18 यात्री घायल हो गए

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. दुर्घटना होते ही सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई थी. इस दुर्घटना में 18 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें 2 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल है. बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

 

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें