शिवम मिश्रा, रायपुर।  राजधानी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल अग्निकांड मामले में गिरफ्तार 2 डॉक्टरों को जमानत मिल गई है. पुलिस ने अस्पताल संचालक मंडल के 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था. टिकरापारा थाना पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद डॉक्टर सचिन मल और अरविंदो राय को गिरफ्तार किया गया था.

राजधानी अस्पताल के 2 डॉक्टरों को मिली जमानत

मिली जानकारी के मुताबिक डॉ सचिन मल और डॉ. अरविंदो रॉय को जमानत मिली है. स्पेशल जज ममता पटेल की बेंच में सुनवाई हुई. सेशन कोर्ट ने सुनवाई के बाद जमानत दी है. संचालक मंडल के 2 डॉक्टर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 17 अप्रैल को राजधानी हॉस्पिटल में अग्निकांड हुआ था.

ICU में आग लगने से बड़ा हादसा

बता दें कि 16 अप्रैल को रायपुर के राजधानी अस्पताल के ICU में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगजनी की घटना की जांच पूरी रिपोर्ट आने तक राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी थी.

इसे भी पढ़ें: राजधानी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आगजनी में 5 मरीजों की हुई थी मौत

सीएम ने 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था

राजधानी अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती थे. इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया था. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी किया था और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.

इसे भी पढ़ें: राजधानी अस्पताल आगजनी: 4 मरीजों की मौत, CM भूपेश ने जताया शोक, 4-4 लाख की मिलेगी सहायता राशि

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग

बताया जा रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. इस अस्पताल में कुल 50 मरीज भर्ती थे. अस्पताल के ICU में आग लगी थी. आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल था. जिसके बाद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. कुछ देर बाद दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक