सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने व्याख्याता पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु कर दिया है. व्याख्याता के 3 हजार 177 पद में सभी विषय के लिए 1 हजार 292 पद अनारक्षित, 352 अनुसुचित जाति, 592 अनुसुचित जन जाति, 435 ओबीसी, के लिए आरक्षित है. अब तक सभी विषय को मिलाकर 2 हजार 671 पद नियुक्ति दे दी है. वहीं 506 पोस्ट खाली है. खाली पोस्ट में वेटिंग प्रत्याशियों को ज्वाईनिंग दिया जाएगा. सभी को 1 मार्च से 30 मार्च के बीच ज्वाईन करना होगा.

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर कंगना के 5 लाख फॉलोवर्स हुए कम तो ट्वीट कर निकाली भड़ास 

लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि व्याख्याता पद के लिए चयनित सभी विषय के व्याख्याताओं को नियुक्ति दे दी गई है. उनके पते पर ज्वाईनिंग लेटर डिस्पेच हो गया है. अगर चयनित व्याख्याताओं को नियुक्त पत्र नहीं मिलता है, तो वो संचालनालय से उसकी कॉपी ले सकते है. उन्होंने अपील की है कि किसी भी तरह झांसे में ना फंसे सीधा संचालनालय से जानकारी लें.

  • अंग्रेजी विषय– 410 पद में 405 पदों पर नियुक्ति, 5 पद खाली
  • भौतिक विषय– 635 पद में 380 पदों में नियुक्ति, 255 पद खाली
  • जीव विज्ञान विषय– 541 पद में 531 में नियुक्ति, 8 पद खाली
  • वाणिज्य विषय– 508 पद में 489 पद में नियुक्ति, 64 पद खाली
  • रसायन विषय– 368 पद में 356 पद पर नियुक्ति, 12 पद खाली
  • गणित विषय– 670 पद में 510 व्याख्याताओं को नियुक्ति, 160 पद खाली

इसे भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन: निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने DEO को दिए निर्देश

बता दें कि 14 हजार 580 पोस्ट में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक का अलग-अलग पद था. जिसमें व्याख्याताओं का ज्वाईनिंग संचालनालय से हुई है. शिक्षकों का ज्वाईनिंग प्रक्रिया संभाग स्तर से होगा और सहायक शिक्षकों को जिला स्तर में नियुक्ति प्रक्रिया होना है. अभी शिक्षक और सहायक शिक्षकों का नियुक्ति बाकी है.