रायपुर. श्री बालाजी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में 15 फरवरी के बाद बेटी के जन्म होने पर किसी भी प्रकार का शुल्क न लिए जाने की योजना शुरू हो गई है.

इसी के तहत धरमजयगढ़ के राजेंद्र सिदार और बसंती सिदार ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. ये इस योजना का लाभ लेने वाली पहली दंपति है.

बेटी के पिता राजेंद्र सिदार पेशे से सिक्यूरिटी गार्ड है. मां बसंती हाउस वाइफ. वे कहती है कि रायपुर में उनकी मां का इलाज चल रहा है. इसलिए वे रायपुर आए थे. इसी दौरान उनके पति के दोस्त ने ये बताया कि मोवा स्थित बालाजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद बेटी होने पर कोई भी शुल्क न लेने की योजना संचालित है. जिसके बाद वे अस्पताल भर्ती हुए और उन्हें बेटी हुई. डिलीवरी के बाद गुरुवार शाम को वे अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. इस दौरान  मुख्य रूप से  अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक और सीईओ हिमांशु साहू विशेष रूप से उपस्थित थे.

https://lalluram.com/chhattisgarh-news-shri-balaji-hospital-raipur/

बेटी की मां ने कहा कि बच्ची का नाम तो उन्होंने अभी कुछ सोचा नहीं है, लेकिन उनकी बड़ी बेटी अपनी छोटी बहन को प्यार से रितू बुलाती है.

मरीजों को यकीन नहीं हो रहा…

श्री बालाजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अफसान कुरैशी कहती है कि अस्पताल की तरफ से जब ये स्कीम लॉंच हुई और ये संदेश धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में पहुंचा तो उन्हें रोजाना दर्जनों फोन आ रहे है. जिसमें उनके कई डॉक्टर्स दोस्त भी शामिल है जो इस योजना के बारे में उन्हें कंफर्म कर रहे है कि क्या सच में रायपुर के इस अस्पताल में बेटी के जन्म होने पर कोई भी चार्ज नार्मल और ऑपरेशन के बाद लिया जाता है?  वे सब को ये कहती है कि हां, ये सच है.