रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के असम दौरे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने साधा निशाना है. ट्वीट कर कहा कि डॉ रमन सिंह आज असम जा रहे हैं. वहां भाजपा में काफी गुटबाजी है लेकिन रमन सिंह को वहां प्रचार के लिए न बुलाया जाए, इस बात पर असम भाजपा एकजुट है.
असम भाजपा ने हाईकमान से कहा है कि चावल घोटाला, पनामा पेपर्स जैसे घोटालों के आरोपी को असम में चुनावी समय में बुलाना नुकसान करेगा.
डॉ रमन सिंह जी आज असम जा रहे हैं। वहां भाजपा में काफी गुटबाजी है लेकिन रमन सिंह को वहां प्रचार के लिए न बुलाया जाए इस बात पर असम भाजपा एकजुट है।
असम भाजपा ने हाईकमान से कहा है कि चावल घोटाला, पनामा पेपर्स जैसे घोटालों के आरोपी को असम में चुनावी समय में बुलाना नुकसान करेगा।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 23, 2021
प्यादा असम जीतने का नुस्खे बताएगा! विनोद वर्मा
वहीं मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ने डॉ रमन सिंह पर तंज कसा है. ट्वीट कर कहा कि बुरी तरह बदनाम होने के बाद बुरी तरह हारा हुआ एक प्यादा छत्तीसगढ़ से आकर असम में जीतने के नुस्खे बताएगा! रमन सिंह काठ की ऐसी हांडी हैं, जिसे उतारा जा चुका है. यह कारनामा भाजपा ही कर सकती थी कि उसी हांडी को फिर चढ़ाने की कोशिश करे. तुमसे ना होगा मेरी जान, रहने दो!
बुरी तरह बदनाम होने के बाद बुरी तरह हारा हुआ एक प्यादा छत्तीसगढ़ से आकर असम में जीतने के नुस्खे बताएगा!!!!
रमन सिंह काठ की ऐसी हांडी हैं जिसे उतारा जा चुका है. यह कारनामा भाजपा ही कर सकती थी कि उसी हांडी को फिर चढ़ाने की कोशिश करे.
तुमसे ना होगा मेरी जान, रहने दो!!!!
— Vinod Verma (@patrakarvinod) March 23, 2021
इसे भी पढ़े- छग में कोरोना का विकराल रूप: 4 जिले में ही 1 हजार से अधिक मरीज, 10 की मौत
डॉ रमन सिंह जन-घोषणा पत्र के वायदे दिलाएंगे याद
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह चार दिवसीय असम दौरे पर है. वे आज असम के गुवाहाटी में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. अगले 3 दिनों तक चुनावी सभाओं एवं रैली में शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री असम में सीएम भूपेश के विरुद्ध प्रचार करेंगे. डॉ रमन सिंह जन घोषणा पत्र के वायदे सीएम भूपेश को याद दिलाएंगे.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पाये गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- जरूर देखे ये वीडियो
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें