सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को 813 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 1 हजार 342 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 58 हजार 111 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 311 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 15 हजार 82 है. जबकि आज 41 हजार 991 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

18+ के 9.25 लाख का टीकाकरण

 12 जून तक राज्य में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 9,25,560 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है. प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. रात्रि 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 10381 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 598, बीपीएल के 4363, एपीएल के 5078, फ्रंटलाइन वर्कर के 342 हितग्राहियों को टीका लगाया गया.

18-44 वर्ष आयु समूह के लिये अब तक 10 लाख 49 हजार 540 डोज प्राप्त हुई है, जिसमें 1.5 लाख कोवैक्सीन डोज 1 मई 2021 को, 3.5 लाख डोज कोविशील्ड वैक्सीन 8 मई 2021 को, 2 लाख 97 हजार 110 डोज कोविशील्ड वैक्सीन 15 मई 2021 को, 1 लाख 41 हजार 420 डोज कोविशील्ड वैक्सीन 5 जून 2021 को, 33 हजार 80 डोज कोवैक्सिन वैक्सीन 10 जून 2021 को एवं 77 हजार 930 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन 11 जून 2021 को प्राप्त हुई है.

वैक्सीन के 82.59 लाख डोज प्राप्त

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. आज 12 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत है. आज प्रदेश भर में हुए 41 हजार 991 सैंपलों की जांच में से 813 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश को जनवरी 2021 से लेकर अब तक वैक्सीन के कुल 82 लाख 59 हजार 080 डोजेज प्राप्त हुई.

प्रदेश को जनवरी 2021 से अब तक 23 खेपों मे 75 लाख 92 हजार 780 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन की प्राप्त हुई है. वहीं जनवरी से अब तक 09 खेपों में सिर्फ 06 लाख 66 हजार 300 डोज कोवैक्सीन प्राप्त हुई है. इस प्रकार दोनों वैक्सीन के कुल 82 लाख 59 हजार 080 डोजेज प्राप्त हुई है.

देखिए जिलेवार आंकड़े- 

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22