ग्वालियर। मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में जमकर विरोध हुआ. शनिवार सुबह उनके दिल्ली के लिए निकलते समय शहर के गोला का मंदिर चौराहे पर एनएसयूआई कार्यकर्ता अचानक उनके काफिले के सामने आ गए, इसलिये मजबूरन उन्हें कार रोकनी ही पड़ी. जैसे ही सिंधिया ने अपनी कार के शीशे उतारे तो एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें बेशर्मी का ज्ञापन और वेशर्मी की माला सौंपी.

एनएसयूआई द्वारा सौंपे ज्ञापन में लिखा था कि जब प्रदेश में लोग कोरोना से मर रहे थे, तब आप कहां थे. ज्ञापन पड़ते ही सिंधिया के चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई देने लगा, उन्होंने तुरंत ही अपनी कार के कांच चढ़ाए और वहां से निकल गए. हाथ में पत्र लेते ही वह गुस्सा से तमतमा गए और फूल वापस कर आगे बढ़ गए

इसे भी पढ़ें ः यहां नदी में आई अचानक बाढ़, तेज बहाव में चार लड़कियां बही, 2 की मौत

बता दें कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान शनिवार सुबह करीब 11 बजे जैसे ही सिंधिया अपनी कार से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उसी दौरान शहर के गोला का मंदिर चौराहे पर एनएसयूआई कार्यकर्ता नेता सचिन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता अचानक से उनके काफिले के सामने आ गए. कार्यकर्ताओं के हाथों में फूल भी थे, यही कारण है कि शायद सिंधिया ने उन्हें समर्थक समझकर अपनी कार रोककर उनका स्वागत किया. जैसे ही उन्होंने कार का ग्लास उतारा, कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी. मौका पाते ही तुरंत एनएसयूआई नेता सचिन ने सिंधिया को बेशर्म के फूल और ज्ञापन सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : MP में पिछले 24 घंटे में मिले 337 नए संक्रमित, 24 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

एनएसयूआई नेता सचिन ने बताया कि सिंधिया को बेशर्म का फूल सौंपा गया है. इसे इसलिए बेशर्म कहा जाता है, क्योंकि ये कहीं भी किसी भी स्थान पर किसी भी सीजन में ऊग जाता है. साथ ही सौंपे गए धिक्कार के ज्ञापन के माध्यम से सिंधिया से सवाल किया गया है कि जब कोरोना संक्रमण से लोग मर रहे थे, तब आप कहां थे. जैसे ही कोरोना वायरस चला गया, तो आप ग्वालियर-चंबल और भोपाल में दिखने लगे. घर-घर जाकर लोगों की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं. आप राजनीति में भी अवसर तलाश रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः STF ने सराफा कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई, विदेशों से करते थे सोने की स्मगलिंग, 1 करोड़ रुपए के साथ 3 किलो 75 ग्राम गोल्ड बरामद

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें