रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन है. शुक्रवार को अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक सदन में वापस लौट गए. बीजेपी ने आशासकीय संकल्प पर चर्चा कराए जाने की मांग की. बीजेपी विधायकों ने कहा कि संसदीय परम्परा के तहत अंतिम ढाई घंटे आशासकीय कार्य के लिए होती है. ऐसे में 3 बजे से 5.30 बजे तक चर्चा कराई जाए.

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब सदन नियम से चलने लगा है, तो तीन बजे आशासकीय संकल्प पर चर्चा कराएँ. पहली बार यह कहा गया कि नियमों से विधानसभा चलेगी, जबकि परम्पराओं से सदन चलता आया है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि नियमों के तहत केवल दो प्रश्न पूछने की अनुमति दी. आख़िरी ढाई घंटा आशासकीय संकल्प के लिए होता है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा : कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बोले, अंग्रेजों ने भी कभी बापू के रास्तों में क़िले नहीं लगाई, लेकिन केंद्र सरकार… 

संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि लगातार आसंदी पर आक्षेप हो रहा है. इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आप बहुमत के आधार पर विपक्ष को डराना चाहते हैं, जिसके बाद मंत्री मो. अकबर ने कहा कि बिल्कुल बहुमत है तो है, बिल्कुल सदन चलेगा.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: शराब पर ली जा रही सेस राशि के दुरुपयोग की महालेखाकार से शिकायत, बीजेपी विधायक दल ने स्पेशल ऑडिट की मांग की, कहा- ‘जरूरत पड़ी तो दिल्ली जाकर सीएजी से मिलेंगे’ 

चर्चा में दौरान व्यवधान होने से सत्तापक्ष ने आपत्ति दर्ज की, जिसके बाद पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. दस मिनट बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई आसंदी ने विपक्ष की माँग को ख़ारिज कर दिया. जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिर्गमन कर दिया.

इसे भी पढ़ें- इस रिटायर जज को छत्तीसगढ़ माध्यस्थम अधिकरण का न्यायिक सदस्य किया गया नियुक्त्त, आदेश जारी