रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कार इस साल होली का पर्व नहीं मनाने का फैसला किया है. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने घरों में रहकर परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से होली मनाने की अपील की है. साथ ही लोगों से उन्हें सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यम से शुभकामनाएं भेजने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें:  दिव्यांग प्लेयर की गुहार: साहब मेरे पास डिग्री-अवॉर्ड की पड़ी भरमार, फिर भी बेरोजगार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश जारी किया है.  उन्होंने कहा कि साथियों बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैनें होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. आप सभी से आग्रह है कि आप अपने बधाई संदेश मुझे सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यम से दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:  ब्रेकिंग न्यूजः कोरोना से मां-बेटे की मौत, अंतिम संस्कार को लेकर दो जिलों में विवाद

अपने घरों में रह कर मनाएं होली

मुख्यमंत्री ने कहा कि साथियों, कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में बढ़ रहे हैं, लेकिन डरने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि पहले की भांति मिल जुल कर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है. आप सभी से आग्रह है कि अपने घरों में रह कर अपने परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से होली मनाएं.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

रंगों का यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाएं

सीएम भूपेश ने कहा कि कारोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करें. बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आप सभी को रंगों के महापर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं. रंगों का यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाएं.

सीएम भूपेश की बड़ी बातें-

  • बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष होली नहीं मनाने का फैसला किया
  • प्रदेशवासियों से की अपने घरों में रहकर परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से होली मनाने की अपील
  • लोगों से सोशल मीडिया तथा डिजिटल माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं भेजने का किया आग्रह
  • कोरोना महामारी से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है
  • प्रदेशवासियों को दी महापर्व होली की बधाई एवं शुभकामनाएं

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें