रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायती राज सम्मेलन में दो बड़ी घोषणाएं की है. जिसमें सरपंचो का मानदेय डबल कर दिया गया है.

इसी सम्मेलन में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कृषि कानून वापस लिए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि तीन काले कानून वापस लेना किसान की जीत है और अभिमानी की हार है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपमानित करने में कोई कमी नहीं की, किसानों को आतंकवादी, आंदोलन जीवी, ठलहा क्या-क्या नहीं कहा. आज सरकार को कानून वापस लेना पड़ा, हम कहते हैं जब रावण का घमंड नहीं टीका तो मोदी जी का घमंड क्या चीज है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी पांच राज्यों के चुनाव है पेट्रोल और डीजल के दाम से इनका सूपड़ा साफ होने वाला है.

 इस निर्णय को संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है. संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि आज का दिन पंचायत में रहने वाले लोगों और प्रतिनिधियों के लिए दीपावाली मनाने का दिन है. चंद्रदेव राय ने कहा कि आज जो निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया है वह निर्णय राज्य को आगे ले जाने के साथ भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के सपनों को पूरा करने वाले है.

जाने क्या की मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं