रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों राशन घोटाले को लेकर सियासत की एंट्री हो गई है. BJP लगातार कांग्रेस सरकार को राशन घोटाले मामले में घेर रही है. इसी बीच पूर्व सीएम रमन ने कांग्रेस सरकार पर गरीबों का राशन डकारने का आऱोप लगाया है, जिस पर अब सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर पटलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पहले रमन सिंह नान डायरी की ‘CM मैडम’ के बारे में बताएं, फिर बात करेंगे.

इसे भी पढ़ें:  गरीबों के राशन पर डाकाः हितग्राहियों को 6 महीने से नहीं मिल रहा पूरा राशन, ग्रामीणों ने किया हंगामा

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चावल घोटाला करने वाले लोग अब मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. आरोप लगाने के बजाय कोई तथ्य है, तो रखें. आधार कार्ड से राशनकार्ड लिंक है, इसलिए गड़बड़ी की संभावना नहीं है. केंद्र सरकार 5 किलो दे रही है, हम प्रति व्यक्ति 35 किलो चावल प्रति परिवार दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः NSUI प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री PC शर्मा के साथ की धक्कामुक्की

बघेल ने कहा कि भाजपा किस मुंह से ऐसी बात करती है. क्या भाजपा दूसरे प्रदेशों के मामले में यहां धरना नहीं देते. भारतीय जनता पार्टी का चरित्र लोगों को गुमराह करने का रहा है. राम नाम जपना-पराए माल अपना.

इसे भी पढ़ेः 

बता दें कि रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि अब गरीबों के राशन में डाका डालकर भूपेश बघेल कौन सा टैक्स वसूल रहे हैं. जैसे ही किसी राज्य में चुनाव नजदीक आते हैं, कांग्रेस टैक्स लगना शुरू हो जाता है. कभी सीमेंट पर, कभी रेत पर और अब राशन पर भी. जिम्मेदार तथाकथित दिल्ली पर्यटन में व्यस्त हैं, जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं.