सुर्खियों में रहने वाले कलेक्टर साहब एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार साहब पत्रकार के सवाल पर नाराज हो गए… जिसके बाद उन्होंने ये कहा कि आप चाहे तो इसको टीवी पर दिखा सकते है…

पहले देखें आप ये वीडियो फिर बताते है आपको पूरी कहानी…

ये हैं धमतरी कलेक्टर पदुमसिंह एल्मा. असल में कुरुद इलाके में खस्ताहाल सड़कों से जनता हलाकान है और इसी मुद्दे को लेकर एक पत्रकार ने कलेक्टर से सवाल पूछने की गुस्ताखी कर दी. जिसके बाद कलेक्टर साहब का पारा चढ़ गया और सड़क की समस्या छोड़ पत्रकार को ही नसीहत दे डाली.  कलेक्टर एल्मा ने कहा कि

मैं यहां बाइट देने के लिए बैठा हूँ ना कि प्रश्नोत्तरी डिबेट या बहस के लिए… आप इसे टीवी पर भी दिखा सकते हैं.

अपने अच्छे कामों को लेकर भी सुर्खियों में थे ये कलेक्टर

अक्सर आपने ये जरूर पढ़ा होगा कि राजा अपने राज्य की खुशहाली की सच्चाई जानने खुद रूप बदलकर प्रजा के बीच पहुंचकर इसका पता लगाते हैं. फिर उसका निराकरण करते हैं. 2019 में छत्तीसगढ़ में पदस्थ IAS पदुम सिंह एल्मा ने ठीक इसी तरह चोरी-छिपे लोगों के बीच पहुंचकर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही को उजागर किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि कलेक्टर ने दो दिन तक अपना रूप बदलकर अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस बीच मरीजों के साथ हो रही भेदभाव को पर्दाफाश किया. तब वे नारायणपुर कलेक्टर थे.