सूरजपुर। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने एक अच्छी पहल की है. कोविड-19 हॉस्पिटल में CCTV कैमरे लगवा दिए हैं, जिससे अब अन्दर में क्या चल रहा है, इसकी हर गतिविधि पर तीसरी नजर की निगाह में रहेगी. कलेक्टर खुद अपने मोबाइल से मॉनिटरिंग करते रहेंगे.

कोविड-19 अस्पताल में लगे CCTV कैमरे

इन सबके बीच कोविड-19 हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की भी ड्यूटी 24 घंटे के लिए लगाई गई है, जिसमें डॉक्टर्स वन बाई वन अपनी सेवाएं देंगे. साथ ही पूरी निगरानी के लिए तहसीलदार की ड्यूटी हॉस्पिटल के बहार लगा दी गई है, जिससे कोविड-19 अस्पताल में किसी तरह की लापरवाही न हो.

कलेक्टर के मुताबिक कोविड-19 अस्पताल में लगातार इलाज को लेकर मरीज और उनके परिजन शिकायत करते रहे हैं, जिसके बाद कोविड हॉस्पिटल में सही इलाज और निगरानी के लिए तहसीलदार तैनात रहेंगे. हर पल की अपडेट लेगें. लोगों की शिकायतों को दूर करेंगे.

इसे भी पढ़ें:  रिश्तों का भी कत्ल: कोरोना ने एक ही परिवार की छीन ली 4 जिंदगियां, अब कहां जाएंगी ये दोनों बच्चियां ?

कोविड अस्पताल में लगातार इलाज से लेकर अन्य मामलों में परिजनों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा था. अब CCTV कैमरे लगने के बाद 24 घंटे प्रशासनिक अधिकारी निगरानी रख सकेंगे. स्थिति में अब जरूर सुधार देखने को मिलेगी.

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि प्रयास है कि हर किसी का इलाज अच्छे से हो सके. किसी को कोई दिक्कत न हो. इसके लिए भी मिल के काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा पड़ेगा. इसकी तैयारी हमने अभी से शुरू कर दी है. साधुराम विद्या मंदिर में 100 बेड की व्यवस्था कर ली गई है. जहां बस बच्चों की इलाज की जाएगी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक