दुर्ग। प्रदेश में कोरोना संक्रमण खतरनाक हो गया है. कोरना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा दुर्ग में तबाही मचाई है. यही वजह है कि आज से यहां लॉकडाउन कर दिया गया है, जो 14 अप्रैल तक रहेगा. एजुकेशन हब के नाम से मशहूर दुर्ग की सड़कें सुनी हो गई है. पुलिस प्रशासन के अलावा कोई भी सड़क पर नजर नहीं आ रहा है.

बता दें कि दुर्ग में सोमवार को 1169 एक्टिव मरीज की पहचान की गई. जिले में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44053 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां अब तक इस संक्रमण से 803 लोगों की जान जा चुकी है.

पुलिस ने की है चाक चौबंद व्यवस्था- एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव

एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में आज से लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई है. फिलहाल जिलेभर में 900 जवानों का बल लगाया गया है. साथ ही 13 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके अलावा जिले में कुल 82 पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है. जिले की सीमाओं में 13 नाकेबंदी के पॉइंट भी बनाए गए हैं. फिलहाल बगैर जरूरत घर से बाहर घूमने वालों को समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है, और दोबारा घर से बाहर न निकले इस बात की हिदायत भी दी जा रही है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

देखिए लॉकडाउन की तस्वीरें-

इंदिरा मार्किट

सेक्टर 5

सिविक सेंटर

अंडा बालोद सीमा

अमलेश्वर बॉर्डर

किकिरमेट बॉर्डर सील

तस्वीर मोहरेंगा चौक धमधा

भिलाई में टीम अलर्ट

इसे भी पढ़े- BREAKING: छग में कोरोना का महाविस्फोट, 7 हजार से अधिक नए मरीज, 38 लोगों की मौत, कई जिले के आंकड़े खौफनाक

4 हजार 363 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना से अब तक 3 लाख 27 हजार 689 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 4 हजार 363 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार 296 है.

read more- Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़े- मुंबई में IPL मैचेस को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष का बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़े- चोटिल हैं श्रेयस अय्यर, IPL में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या मिलेगी उन्हें पूरी सैलरी ?

read more- Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th