रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार, अफसरों और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. इसी बीच मंत्रालय में हाईलेवल की बैठक चल रही है. मुख्य सचिव अमिताभ जैन कोरोना को लेकर कलेक्टर-एसपी के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- नेशनल पंचायत अवार्ड 2021: रायपुर जिले को मिला 4 राष्ट्रीय पुरस्कार 

मुख्य सचिव अमिताभ जैन प्रदेश भर के सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दूसरे नंबर है. जिसके चलते कोरोना को लेकर नया गाइडलाइन भी जारी हो सकता है.

बुधवार को मिले साढ़े 4 हजार से अधिक मरीज

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4 हजार 563 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. कोरोना से 28 लोगों ने दम तोड़ा था. जबकि 839 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 3 लाख 19 हजार 488 है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 25,529 है.

दुर्ग-रायपुर में सबसे अधिक संक्रमित

बुधवार को दुर्ग जिले में 1199 और रायपुर में 1291 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि राजनांदगांव में 400 कोरोना मरीज मिले थे. प्रदेश में 38 हजार 420 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया था. हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर लगातार काम कर रही है.

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें