सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है.
कोरोना मरीजों के नए आंकड़े बेहद डरावने है. यदि इन आंकड़ों को देखकर भी हम नहीं अलर्ट हुए तो आने वाला समय प्रदेश के लिए और खराब साबित हो सकता है. रायपुर अब कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि यहीं से कोरोना प्रदेश के अन्य जिलों में भी धीरे-धीरे फैलने लगा है.
बढ़ते मरीजों के बीच फीर खुलने लगे कोविड हॉस्पिटल
लालपुर कोवि़ड हॉस्पिटल फूल, माना, आयुर्वेदिक, और गुढ़ियारी कोविड हॉस्पिटल खोलने की तैयारी,
जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि
कोविड हॉस्पिटल बंद किए गए थे व्यवस्था जस का तस है. मरीजों को घबराने की नहीं जरूरत नहीं है, हॉस्पिटल तैयार है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में गिरावट होते ही राजधानी के 13 अलग- अलग कोविड सेंटर में ताला लटका दिया गया था. ड्यूटी में तैनात सभी स्टॉफ उनके मूल जगह वापस भेज दिए गए थे. लेकिन कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के कोविड हॉस्पिटल को बंद करने के फैसले को गलत साबित कर दिया.
इसके बाद स्वाथ्य विभाग हॉस्पिटल खोलने की तैयारी में है क्योंकि राजधानी में मरीजों का ओवरलोड का दौर चल रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में पहले नंबर पर है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया कि जैसे मरीजों की संख्या कम हुई हॉस्पिटल में मरीज नहीं आ रहे थे. सभी अपने घर से इलाज ले रहे थे. इसलिए होम आईसोलेशन को मजूबत किया गया है और 12 कोविड सेंटर एवं हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है.
लालपुर कोविड हॉस्पीटल संचालित हो रहा है जहां पूरे बेड ऑक्सीजन है. मरीजों की संख्या बढ़ने लग गई है इसलिए आयुर्वेदिक कोवि़ड हॉस्पिटल और माना कोविड हॉस्पिटल को खोलने की तैयारी पूरी हो गई है. अब यहां भी मरीज भेजे जाएंगे. डॉ बघेल ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सभी कोविड सेंटर को फिर खोल दिया जाएगा.
कोरोना मरीजों के डरावने आंकड़े
बीते दिन मिले 321 मरीज के साथ आंकड़ा 59376 पहुंच गया है. जिसमें से 55832 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं. तो वहीं 837 मरीजों की मौत हो गई है. इस तरह राजधानी में 2707 एक्टिव मरीज है.
- जरूर देखे ये वीडियो
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें