रायपुर। इस तरह मुस्कुराने की आदत डालिए कि परिस्थिति भी आपको परेशान कर–कर के थक जाए और जाते जाते ज़िंदगी भी मुस्कुरा कर बोले आप से मिल कर खुशी हुई. परिस्थिति चाहे जैसी हो, आपके चेहरे पर एक मुस्कान सजी रहेगी, तो हर मुश्किल आसान लगने लगेगी. इन सभी पंक्तियों को कृति कोविड सेंटर सच कर रही है. कोरोना मरीजों को हिम्मत दे रही है. उनको एक नई जिंदगी बांट रही है. इतना ही नहीं  उखड़ती, सिमटती सांसों को सहारा दे रही है.

कृति कोरोना मरीजों में जगा रही हिम्मत

दरअसल, कृति कॉलेज में कृति कोविड सेंटर खोला गया है. जहां कोरोना मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है. इस सेंटर का संचालन मानवता चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, तेरापंथ समाज और सेवा भारती मिलकर कर रहे हैं. जहां कोरोना के इस भीषण समय में लोगों को कोरोना के खौफ से निजात दियाया जा रहा है.

कृति कोविड केयर सेंटर निभा रही अहम भूमिका

कोरोना के इस भीषण समय में अपना और अपनों के ख्याल रखने की ज्यादा जरूरत पड़ रही है. जिन परिवारों में कोरोना पहुंचा है, वहां की सबसे बड़ी समस्या भय है, जिससे निकल पाना मुश्किल है. लोग सोचते हैं कि अब क्या होगा?. ऐसे वक्त में सकारात्मक सोच बहुत ही कारगर साबित हो रही है. इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में कृति कोविड केयर सेंटर अहम भूमिका निभा रही है.

मुश्किल घड़ी में मुस्कान आ रही काम

ये तस्वीर राजधानी रायपुर की है. जहां कृति कोविड सेंटर में कोविड मरीजों को आदेश सोनी के द्वारा मोटिवेशनल लेक्चर दिया गया. कोरोना मरीजों को अलग-अलग तरीके से कसरत कराया गया. मरीजों को मोटिवेशनल कई जानकारियां दी गई, जिससे कोरोना मरीजों में वायरस को लेकर जो भय कायम है, उससे वह उभर सकें. इस बीच कोरोना मरीजों के चेहरे पर एक अलग की मुस्कान देखने को मिली, जिससे साबित हो रहा है. कोरोना को मरीज मात दे रहे हैं. वायरस से डटकर लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:  ‘कृति’ दे रही जिंदगी: बेहिसाब भयावह तस्वीरों के बीच उम्मीद की किरण, ये कोविड सेंटर लौटा रही सांसें…

कृति कोविड सेंटर में आदेश सोनी ने अंत में सभी कोरोना मरीजों से डांस भी कराया. इस दौरान सभी कोरोना मरीज खूब हंसते खिलखिलाते नजर आए. कोविड सेंटर में मरीजों में हिम्मत भरी गई, जिससे वे खौफ के बीमारी से लड़ सकें. कृति कोविड सेंटर में हर वर्ग के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. यहां ना केवल रायपुर बल्कि बिलासपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़ के मरीजों को भी रखा गया है. निजी अस्पतालों में लाखों रूपए खर्च करने वाले मरीज भी अस्पताल छोड़कर इस सेंटर में आ रहे हैं.

बता दें कि अस्पतालों में सिमटती जगहों में जब एक कोना भी नहीं बचा, तब पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पहल की और कुछ डाॅक्टरों की टीम के साथ एक बंद पड़े कृति काॅलेज में कोविड सेंटर की शुरूआत की. यहां कोरोना मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. अब तक कृति कोविड केयर सेंटर से 150 से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे चुके हैं.

देखें वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक