भिलाई। जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉयज की कोविड जांच आज पावर हाउस में की गई. पावर हाउस रेलवे स्टेशन में लगाए गए जांच कैंप में आज दोपहर की पाली में 54 लोगों के सैंपल लिए गए. जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉयज के अलावा दूसरे स्थान से भिलाई आने वाले यात्री और रेलवे में कार्यरत मजदूर की भी कोविड जांच की गई. इस दौरान भिलाई में जोमैटो के सभी 54 डिलीवरी ब्वॉयज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: राजधानी रायपुर के इस अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग…

सभी डिलीवरी ब्वॉयज की रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य विभाग से तुलसी भास्कर और राधिका भारद्वाज ने कोविड टेस्टिंग के लिए सैंपल लिया. तुलसी भास्कर ने बताया कि आज 54 सैंपल लिए गए, जिसमें से जोमैटो के 49 डिलीवरी ब्वॉय ने अपना जांच कराया. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. 54 में से एंटीजन में सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.

ये भी पढ़ें: US ने अपने नागरिकों से भारत छोड़ने को कहा, सीमित स्वास्थ्य सेवाओं का दिया हवाला

19 लोगों के ट्रू नॉट सैंपल लिए गए

उन्हीं में से 19 लोगों के ट्रू नॉट सैंपल लिए गए है. विगत दिन ही ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉयज एवं स्ट्रीट वेंडर्स की कोविड जांच के लिए नेहरू नगर में भी कैंप लगाया गया था. कोविड जांच के लिए निगम एवं स्वास्थ विभाग के समन्वय से स्ट्रीट वेंडर्स, मेडिकल स्टोर में कार्य करने वाले लोग और होम डिलीवरी ब्वॉयज की कोविड जांच के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इन सभी को पूर्व से सूचना प्रदान की जा रही है. निर्धारित समय और स्थान के बारे में जानकारी दी जा रही है.

read more: Corona Fight: Siddhant Chaturvedi Composes a New Song to Uplift The Spirits Amid The Grim Pandemic

डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों का कोविड जांच

सीपीएम तुषार मिश्रा ने बताया कि घर-घर जाकर होम डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों का कोविड जांच किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 3 पाली में सैंपल लिया जा रहा है. प्रथम पाली में 6 से 11 बजे, दूसरे पाली में 11 से 3 बजे तक और तीसरे पाली में 3 से 7 बजे तक सेंपलिंग की जा रही है.

कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दिए आदेश

बता दें कि आवश्यक सामग्री प्राप्त करने के लिए होम डिलीवरी की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. इनमें से कोई भी संक्रमित हुआ तो वह अन्य को तेजी से संक्रमित कर सकता है. इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अभियान चलाकर इनके टेस्टिंग करवाने के निर्देश दिए हैं. निगेटिव आने पर इन्हें स्टीकर भी प्रदान किया जाएगा.

डिलीवरी ब्वॉयज ने आज अपना कोरोना टेस्ट करवाया

इस अभियान के तहत निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर पावर हाउस रेलवे स्टेशन में कैंप लगाकर जांच की गई. निगम भिलाई और स्वास्थ विभाग के समन्वय से आगे भी अभियान को जारी रखा जाएगा, ताकि सत प्रतिशत स्ट्रीट वेंडर और डिलीवरी ब्वॉयज का शीघ्र, अति शीघ्र कोविड जांच हो सके. नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसानगर में भी कुछ डिलीवरी ब्वॉयज ने आज अपना कोरोना टेस्ट करवाया.

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें