चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही इसके घातक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. भिलाई में 10 दिनों के अंदर एक परिवार तबाह हो गया.

कोरोना का कहर से एक परिवार में दंपति और उनके दो बेटों की मौत हो गई. वहीं दो बच्चे और उनकी मां संक्रमित है. छोटे बेटे को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी लग चुकी थी.

भिलाई के टाऊनशिप के सेक्टर-4 में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत (78) पहले संक्रमित हुए. कोरोना से उनकी मौत 16 मार्च को हुई. इसके बाद उनके बड़े बेटे मनोज सिंह रावत (51) संक्रमण की चपेट में आए. उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान 21 मार्च को दम तोड़ दिया. इसके बाद उनकी पत्नी कौशल्या रावत (70) की  और छोटे बेटे मनीष रावत (44) की 25 मार्च की मौत हो गई.

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को दुर्ग जिले में सबसे अधिक 519 मरीज मिले थे. उसके बाद 23 मार्च 2021 को 690 संक्रमित मिले. वहीं 24 मार्च की बात की जाए तो यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़कर 793 हो गया. लेकिन, 25 मार्च को सबसे अधिक 913 संक्रमित मिले हैं.

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें