अभिषेक सेमर, तखतपुर. देश और प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने जेएमपी कॉलेज में साइबर फ्राड पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं और नागरिकों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर उससे बचने के उपाय बताएं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा ने साइबर अपराध किस तरह से किए जाते हैं और कैसे लोग के ठगों के शिकार हो रहे हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दी. साथ ही साइबर ठगों से बचने के लिए किस तरह के उपाय किए जाने चाहिए यह भी बताया. उन्होंने समझाया कि ठग लालच देकर या कोई समस्या बताकर आपसे खातों की जानकारी ले लेते है.

हमें किसी भी अनजान व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर करने से बचना चाहिए. साइबर एक्सपर्ट नेसाइबर फ्रॉड एवं साइबर क्राइम पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों का पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया. इससे बचने के उपाय भी छात्र छात्राओं को बताए.