शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. जहां मंत्री सिंहदेव ने कोरोना के नए वैरियंट को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, सतर्क रहें. नए वेरिएंट पर लगातार शोध किया जा रहा, उतना खतरनाक नया वेरिएंट अब तक साबित नहीं हुआ. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना वायरस लंबे समय तक चलने वाला है.

सिंहदेव ने कहा कि हमने शोध किया है. अन्य जगहों पर जितने भी केसेस आए हैं, बहुत गंभीर नहीं आए हैं. चिंता थोड़ी ये है कि जो वैक्सीन लगाई गई थी, क्या वो वैक्सीन वायरस को मार पाएगी या नहीं. पुरानी वैक्सीन कारगर होगी या नहीं, ये शोध का विषय है.

उन्होंने कहा कि अगर यह नहीं तो जैसे-जैसे वायरस का परिवर्तन होगा, उस आधार पर दूसरी वैक्सीन लाई जाएगी. आगामी दिनों में दिल्ली की टीम के साथ बैठक होनी है. जनरल फ्रिक्वेसिंग मशीन को लेकर अगर विभाग से बैठक में बात बनी, तो एक मशीन राज्य सरकार की लगाई जाएगी.

उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि जहां तक मुझे सुनने को आ रहा है, भाजपा की अभी मंद-मंद उपस्थिति है, अंदर ही अंदर कुछ कर रहे होंगे तो पता नहीं, भाजपा में चुटकी-चुटकी करने वाले लोग है. जिस जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में जवाबदारी संभाल रहा हूं. वहां पर भी एक पार्षद निर्विरोध आ गए हैं.

मंत्री ने कहा कि हर एक जगह की स्थिति ठीक बताई जा रही है. कांग्रेस की पक्ष की खबर आ रही है, लेकिन कोई भी चुनाव किसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. जैसे विधायकों और सांसदों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री चुने जाते हैं. वैसे ही चुनाव के बाद पार्षदों की संख्या से महापौर का चुनाव होगा. मुझे लगता है भाजपा ने हार मान ली है.

https://youtu.be/s4zfQ8kmqcs

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला