सुरेंद्र जैन, धरसीवां. खारुन में बहे शिक्षक सहित तीन ग्रामीणों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने 32 घंटे की मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला. तीनों एक ही परिवार के थे. मुर्रा एनीकट पार करते समय तीनों खारुन नदी में बह गए थे. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

शिक्षक दिवस के दिन सोमवार को मुर्रा के शिक्षक लखन लाल बंजारे (58), हरजीत भारती (15) और शेखर बंजारे (28) शामिल मुर्रा एनीकट पार करते समय खारुन नदी में बह गए थे. इसके बाद से रेस्क्यू टीम तीनों की तलाश कर रही थी, जिसे 32 घंटे बाद सफलता मिली. आज सुबह 9 बजे पहला शव मिला एवं दोपहरा को दूसरा शव मिला. 32 घंटे बाद शाम पांच बजे तीसरा शव भी मिल गया.

रेस्क्यू के दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव मौके पर ही मौजूद रहे. इस दुखद घटना से गांव में मातम छाया हुआ है. पूरा गांव कल दिनभर और आज भी सुबह से ही रेस्क्यू के दौरान नदी किनारे मौजूद रहा.

इसे भी पढ़ें – खारुन नदी में एक ही परिवार के 3 लोग बहे : सिंचाई विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़े शिक्षक सहित तीन ग्रामीण, खोजबीन जारी