दलेश्वर देवांगन, बालोद। जिले में पदस्थ डीएसपी दिनेश सिन्हा के नाम पर किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है. इस अकाउंट के जरिए दोस्तों से रुपए की मांग की जा रही है. जब इसकी जानकारी डीएसपी को हुई तो उन्होंने अपने दोस्तों को आगाह किया. वहीं मामले की जांच में साइबर सेल की टीम जुट गई है.

फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करे

कई लोगों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट से रुपए मांगने का मैसेज स्क्रीनशॉट कर डीएसपी को भेजा. उसके बाद उन्होंने अपने स्वयं के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट डाल कर लोगों को सतर्क रहने कहा है. उन्होंने बताया कि कोई फेसबूक पर मेरा फेक अकाउंट बनाकर रुपए मांग रहा है. आप बचें, पैसे न भेजें, उसको तत्काल ब्लॉक करें और आपको मेरे किसी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है तो एक्सेप्ट ना करें.

साइबर सेल के माध्यम से तलाश जारी

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत के दौरान डीएसपी दिनेश सिन्हा ने कहा कि वह अपने फेसबुक अकाउंट से किसी भी व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेज रहे हैं. अगर उनके नाम से किसी के पास फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है तो उसे कंफर्म ना करने कहा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके नाम से कोई पैसे की मांग करता है तो फोन कर जानकारी दें. डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि फर्जी फेसबुक संचालक की पतासाजी के लिए साइबर सेल को सूचना दे दिया गया है जो भी ऐसा कृत्य कर रहा होगा उसे जरूर सजा मिलेगी.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : लश्कर कमांडर अबरार समेत दो आतंकी ढेर, दो एके-47 राइफल बरामद…

ead more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’