प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। शहर के लोहारा नाका चौक में सड़क पर पड़े गिट्टी को हटाने की बात पर एक महिला सब्जी विक्रेता और समोसा बेचने वाले दुकानदार का विवाद तुल पकड़ लिया है. शिकायत पर पुलिस ने एक मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद ने शहर बंद का आह्वान किया है.

विश्व हिंदू परिषद ने मामले में शासन-प्रशासन पर एक पक्ष पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है. वहीं मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में जवानों की तैनाती कर दी, वही लोगों की आवाजाही भी बंद कर दिया गया है,

कवर्धा के कांग्रेस प्रवक्ता राजू तिवारी ने आरोप लगाया कि एक व्यक्तिगत झगड़े को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता वर्ष 2018 में हुई हार को भुला नहीं नहीं पाई है. भाजपा बीते साढ़े चार साल से सिर्फ एक काम कर रही है. धर्म की आड़ पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति ऐसा करें, जिससे जनता का भला हो.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :