रायपुर। राजधानी के डाॅ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डाॅ. ओ पी सुंदरानी ने कहा कि हर कोविड पॉज़िटिव मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है. इससे केवल मॉडरेटली सीवियर और सीवीयर कोविड मरीजों को लाभ हो सकता है. लेकिन यह भी दावे से नहीं कह सकते कि रेमडेसिविर लगाने से मरीज ठीक ही हो जाएगा या नहीं लगेगा तो ठीक नहीं होगा. ऐसा किसी रिसर्च में प्रमाणित नहीं हुआ है. बिना रेमडेसिविर के भी बहुत मरीज़ ठीक होते हैं. रेमडेसिविर लगा कर भी कई मरीज ठीक नहीं हो पाते हैं.
इसलिए इस इंजेक्शन को लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. इस दवाई से कुछ मरीजों में रिकवरी तेज हो जाती है यह पता चला है, पर ऐसा कुछ ही मरीज़ों में हुआ है. उन्होंने कहा कि मरीज़ अपनी मर्जी से यह इंजेक्शन न लगाएं, यह चिकित्सक के ऊपर छोड़ दें, जो उन्हें बेहतर इलाज लगेगा वे करेंगे.
सब रिजनल टीम लीडर विश्व स्वास्थ्य संगठन एनपीएसपी डॉ. प्रणीत फटाले का कहना है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोग कोविड 19 के मरीजों पर कितना प्रभावी होता है. किन मरीजों पर इसका असर सकारात्मक होता है, इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कराए गए परीक्षण में यह पाया गया कि इस इंजेक्शन के उपयोग से मरीजों की मृत्यु दर, मेकेनिकल वेंटीलेशन, क्लिनिकल सुधार, अस्पताल में रूकने की अवधि आदि पर भी कोई महत्वपूर्ण परिणाम नहीं दिखा है.
उपलब्ध डाटा के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि यह मरीज की संपूर्ण स्थिति में सुधार लाता है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपी एक स्टडी अनुसार कोविड-19 के उपचारों के सम्बंध में किए गए सबसे बड़े ट्रायल में भी रेमडेसिविर से बीमारी के दौरान या मृत्यु पर कोई परिमेय प्रभाव देखने को नहीं मिला है.
केन्द्र शासन ने भी हाल ही में इस दवाई के अंधाधुंध उपयोग पर चिंता जताई और कहा कि डॉक्टरों को इसका उपयोग नैशनल कोविड प्रोटोकाल के अनुसार एवं केवल आक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों पर सोच-समझ कर करना चाहिए. यह एक इंवेस्टिगेशनल दवाई है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में रेमडेसिवFर की कमी के संबंध में कालाबाज़ारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल से ही विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. जिसमें हर हफ्ते 30 हज़ार रेमडेसिविर के इंजेक्शन मिल पाएं, इस विचार पर कार्य कर कर रहे हैं.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें