आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। रेलवे स्टेशन में खड़ी ओएचई कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते ओएचई कार जलकर खाक हो गई.

स्थानीय रैलवे कर्मचारियों ने आग लगता देख तत्काल दमकल के टीम को सूचित किया. सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन जब तक ओएचई कार जल कर खाक हो चुकी थी. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील, प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने सभी पात्र नागरिक टीकाकरण जरूर करवाएं

बताया जा रहा है कि यह कार वर्ष 2019 से वर्किंग में नहीं है हालांकि इस कार का काम रेलवे ट्रैक के ऊपर ओवर वायर को सुधारने का काम होता है. नुकसान का पता अभी नहीं लग पाई है. आरपीएफ ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है.

जिस ओएचई कार में आग लगी उसके थोड़ी ही दूरी पर एक और कार खड़ी थी, लेकिन उस तक आग की लपटें नहीं पहुंची और वो सुरक्षित बच गई.

Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें