दंतेवाड़ा\नारायणपुर। माओवादियों के भारत बंद के दिन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी नारायणपुर जिले से हुई है. यहां पांच नक्सलियों को पकड़ा गया. सभी नक्सली आईडी ब्लास्ट, आगजनी समेत कई घटनाओं में शामिल थे. दावा किया गया कि इन नक्सलियों द्वारा किए आईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हुए थे. ये पूरा मामला कोहकामेटा थाना व कुरुशनार थाना का है. एएसपी नीरज चन्द्राकर ने इसकी पुष्टि की है.

वहीं दूसरी गिरफ्तारी दंतेवाड़ा जिले में हुई है. यहां पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत 1 इनामी सहित कुल 4 मओवादियों ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय सीएनएम कमांडर भीमा मड़काम के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. अन्य 3 जन मिलिशिया सदस्यों ने भी समर्पण किया है. बता दें कि लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित हो कर अब तक 92 इनामी सहित कुल 339 माओवादी सरेंडर कर चुके हैं.

भारत बंद का आव्हान कर मचाया उत्पात

इधर, दंतेवाड़ा के बोदली-मंगनार मार्ग में माओवादियों ने उत्पात मचा दिया. जगह-जगह सड़क काट दी गई. पेड़ की टहनियों व पत्थरों को सड़क पर इस घटना को मओवादियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है. मओवादियों ने भारत बंद कर आव्हान कर इलाके में दर्जनों बैनर पोस्टर लगाए. माओवादियों ने पोस्टर में ऑपरेशन प्रहार का विरोध किया है.

सातधार पुल के पास सीआरपीएफ कैम्प है, इसके कुछ दूरी पर मलेवाही व पुष्पाल और बादली कैम्प है. 10 से 12 किमी के दायरे में 3-4 सुरक्षाबलों का कैम्प है. उसके बावजूद दिनदहाड़े माओवादियों ने यहां पर भारी संख्या में बैनर पोस्टर लगा दिए. सीआरपीएफ चेकपोस्ट से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही पोस्टर लगाए है. जगह-जगह पत्थर रख मार्ग अवरूद्ध कर दिया गया. पुलिया भी खोद दिया गया. यह सड़क मओवादियों के निशाने पर है.

आज से ठीक 4 दिन पहले भी इसी जगह पर भारी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाए थे, जिसमें व्यापारियों को इस सड़क में आने जाने से मना किया था. व्यापारियों को सीधी चेतावनी दी थी. इससे पुलिस अलर्ट हो गई थी. बताया जा रहा है कि यह घटना माओवादियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है.

कोविड टीकाकरण टीम लौटी वापस

केशकाल के ग्राम मातेंगा में टीकाकरण करने जा रही टीम वापस लौट गई. नक्सलियों ने 26 अप्रैल भारत बंद के पोस्टर टांग रखे थे. एसपी  सिद्दार्थ तिवारी ने बताया कि जानकारी मिली के नक्सलियों ने पोस्टर लगाए है. ग्रामीणों ने निकल लिया है. पुलिस मौके के रवाना हुई है.

कांकेर बड़गांव थाना क्षेत्र के चिखली गांव के पास नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांग दिया. पखांजूर-भानुप्रतापपुर मार्ग पर भारी मात्रा में पर्चे फेंक फरार हो गया. वहीं जिला मुख्यालाय से महज 15 किलोमीटर दूर मलांजकुडुम घाट पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर गिरा दिया. पीढापाल में टॉवर गिराकर आगजनी की. ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी.

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर भी नक्सलियों का उत्पात मचाय. गढ़चिरौली जिले के पर्मिली-मेदपल्ली इलाके में वाहनों में आगजनी कर दी. नक्सलियों ने आज सुबह छह ट्रैक्टरों और एक टैंकर में आग लगा दी. बता दें कि ऑपरेशन प्रहार के विरोध में नक्सलियों ने भारत बंद बलाया था.

 

read more-  Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant

2. भारत बंद का ऐलान : नक्सलियों ने नेशनल हाइवे पर की आगजनी, दो यात्री बस समेत कई ट्रक फंसे..

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. HBD : क्यों टूटी रूपरेखा से अरिजीत सिंह की शादी, जानिए पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खास बात…

  1. IPL 2021: जीत की पटरी पर लौटी राजस्थान, कोलकाता को 6 विकेट से दी शिकस्त, जानिए पूरा अपडेट…

  2. रविंन्द्र जडेजा का जबरदस्त खेल, एक ओवर में 37 रन, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे

  3. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के बीच हुआ धमाकेदार मुकाबला, यहां पढ़िए सुपर ओवर का पूरा रोमांच