जितेन्द्र सिन्हा, राजिम. प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र को अमल में नहीं लाए जाने से पंचायत सचिवों में नाराजगी है. जिसको लेकर 16 मार्च से फिंगेस्वर ब्लाक मुख्यालय के 72 ग्राम पंचायतों के सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. वहीं पंचायत सचिवों ने जनपद पंचायत परिसर में उग्र आंदोलन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नियमितीकरण नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन किया. इसके साथ ही विधानसभा घेराव करने की चेततावनी भी दी है.

READ MORE : CG NEWS : इस्तीफा देने PHQ जा रहे आरक्षकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, राजद्रोह का मामला है दर्ज …

पंचायत सचिवों के अनिश्चित कालीन आंदोलन में होने से मुख्यालय के पंचायतों में ताला लटक गया है. ताला लटकने से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोबर खरीदी ठप होने के साथ ही केंद्र सरकार की रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों का काम भी बंद है. केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना ग्रामीण क्षेत्रों में ठप होने से ग्रामीणों को रोजी रोटी के लिए काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन के महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीदी, रीपा कार्य, गौठान के समस्त कार्य, मनरेगा के कार्य, जन्म-मृत्यु पंजीयन, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तरर्गत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, श्रद्धांजलि योजना, पेयजल व्यस्था, शौचालय निर्माण, वन अधिकार पट्टा वितरण, स्वामित्व योजना सर्वेक्षण, ग्राम सभा, बजट निर्माण, समस्त निर्माण कार्य एवं वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने से लेखा जोखा के कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है.