रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक का जल्द ही वर्चुअल आयोजन किया जाएगा. राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच आज इस पर चर्चा हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया है.

वर्चुअल बैठक में लिए जाएंगे सुझाव

राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों और समाज प्रमुखों को आमंत्रित किया जाएगा. राज्य शासन के द्वारा अभी तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी. कोरोना से बचाव के तरीकों पर उनके सुझाव भी लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- रायपुर के इन 60 निजी अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज, नोडल अधिकारी भी नियुक्त, क्या अब मनमानी पर लगेगा लगाम ? 

कांग्रेस ने की वर्चुअल मीटिंग

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस की वर्चुअल बैठक हुई. इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायकगण, जिला अध्यक्षगण, प्रदेश पदाधिकारीगण, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्ष गण सहित संदीप दुबे अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग भी उपस्थित थे.

मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं- भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश ने कोरोना रोकथाम के लिए राज्य सरकार की तरफ से किए गए उपाय और आज से ही अधिक स्वास्थ सुविधा बढ़ाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है. इस बैठक में बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस, विजय केशरवानी जिलाध्यक्ष, विधायक रश्मि सिंह और शैलेश पांडेय ने भी अपनी बात बिलासपुर जिले के लिए रखी.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन: श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर की आड़ में बिक रहा था खाने-पीने का सामान, किया गया सील

रायपुर में कोरोना से मचा कोहराम

बता दें कि रायपुर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस से रविवार को राजधानी में 37 लोगों की मौत हुई थी. राजधानी में अकेले 2833 कोरोना मरीज सामने आए थे. वहीं पूरे प्रदेश में रविवार को कोरोना के 10 हजार 521 मरीजों की पहचान हुई थी. जबकि 82 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

इसे भी पढ़ें- इंडोर स्टेडियम में 350 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनकर तैयार, जानिए क्या-क्या रहेगी सुविधा ?

प्रदेश में कोरोना के भयावह आंकड़े

छत्तीसगढ़ में राहत भरी खबर ये है कि 5 हजार 707 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अबतक प्रदेश में 3 लाख 48 हजार 121 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 4 हजार 899 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार 277 है. जबकि आज 40 हजार 178 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें