रायपुर. मंगलवार हनुमान जी का बेहद प्रिय दिन है. इस दिन जो भी लोग हनुमान जी का पूजन करते हैं तो वो कुंडली से शनि के बुरे प्रभाव को कम कर देते हैं और जीवन में सुख-शान्ति लाते हैं.
इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा कर कुंडली के दोषों से भी मुक्ति पाई जा सकती है. लेकिन यहीं अगर मंगलवार को कुछ गलतियां कर दी जाएं तो वो आपके सभी बने बनाए काम बिगड़ सकते है.
मनोबल बढ़ाती है हनुमान चालीसा
प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ने से पवित्रता की भावना का विकास होता है और मनोबल बढ़ता है. मनोबल ऊंचा रहेगा तो सभी संकटों से मुक्ति मिलेगी. हनुमान चालीसा की एक पंक्ति हैं- अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, असवर दिन जानकी माता.
अकारण भय व तनाव मिटता है (आपके पास हैं सिर्फ 10 मिनट… तो जरूर सुने ये बेहद प्यारा भजन)
हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे.. या सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना.. यह चौपाई मन में अकारण भय को समाप्त कर देती है. हनुमान चालीसा का पाठ आपको भय और तनाव से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर है.
क्या करें-क्या न करें (हनुमान चालीसा सुनने यहां क्लिक करें)
- लोगों में ऐसी मानता है कि मंगलवार को अपने बाल व नाखून ना काटे.
- मंगलवार के धार वाली चीजे ना खरीदे मतलब चाकू, कैंची आदि.
- मंगलवार के दिन दक्षिण दिशा में कोई भी धार वाली चीज ना रखें, कैंची अथवा चाकू.
- मंगलवार के दिन रसोई घर खाना बनाते समय रोटी या सब्जी को जलने ना दे.
- सबसे महत्वपूर्ण बात मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार का मांसाहार घर में न पकाएं.
- मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं और लाल गाय को खिलाएं.
- मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और मूर्ति पर चमेली के तेल का दीपक करें.
- मंगलवार के दिन अगर हो तो लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें.
- मंगलवार के दिन किसी गरीब मजदूर को चाय पिलाएं और खाना खिलाएं.
- इस दिन कोशिश करें गरीब लोगो और बालकों में मिठाई बाटें.