सत्यपाल राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. लल्लूराम डॉट कॉम ने रायपुर के बांठिया हॉस्पिटल के मरीजों से लूटकांड मामले को उजागर किया था. इसके बाद बांठिया हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बांठिया हॉस्पिटल ने कोरोना मरीजों को लूटने की सारी हदें पार कर दी थी. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को पहले नोटिस जारी किया था. अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने अस्पताल को 14 दिनों के लिए सील कर दिया है. इसके पहले बांठिया हॉस्पिटल प्रबंधन ने मरीज के परिजन से पैसे वापसी को लेकर नाकाम ऑफर दिया था, लेकिन वे अपने मंसूबे पर नाकाम रहे. उसके बाद ही अस्पताल पर सरकारी गाज गिर गई.
इसे भी पढ़ें: प्रशासन से नोटिस मिलते ही बदले डॉ. बांठिया के सुर, मरीज के बेटे से करने लगे पैसा रिफंड करने की बात…
बांठिया हॉस्पिटल पर कार्रवाई
दो मरीज़ों का लौटाया पैसा
बांठिया अस्पताल रायपुर में 5 लाख से अधिक का बिल 5 दिन में लिया गया और मरीज का देखरेख शून्य!, अंततः एक अच्छा व्यक्ति आज…
Posted by Er Prashant Mahto on Sunday, 2 May 2021
पीड़ित परिजनों ने कहा कि बांठिया हॉस्पिटल को पूर्ण रूप से सील कर देना चाहिए. इसकी मान्यता रद्द करना चाहिए,, क्योंकि ये एक मरीज़ के साथ नहीं बल्कि सभी मरीज़ों के साथ क़ानून को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी कर रहे हैं. मरीज़ों को लूट रहे हैं. इसके तमाम दस्तावेज़ हैं. बिल है. इसके बाद भी अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो माना जा सकता है ये हेल्थ विभाग के सह में मरीज़ों को लूटा जा रहा है.
दरअसल, बांठिया अस्पताल में 16 अप्रैल को माना निवासी भूपेंद्र वर्मा को भर्ती किया गया था. इसके बाद उनकी 28 अप्रैल को मौत हो गई थी. अस्पताल प्रबंधन ने बिना बिल चुकाए डेड बॉडी देने से मना कर दिया. परिजनों ने गहने गिरवी रख कर पैसे का बंदोबस्त किया और अस्पताल को चुकाए. अस्पताल प्रबंधन ने 5 लाख 10 हजार रुपए का बिल दिया था. इसकी शिकायत भी की गई थी. मामला मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है.
.इसे भी पढ़ें: सांसों का सौदा: भाटिया हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग को दिखा रहा ठेंगा, कोरोना मरीजों से लूट, आंख मूंद बैठा प्रशासन…
बता दें कि नोडल अधिकारी वीके देवांगन को अन्याय रोकने के लिए तैनात किया गया है, लेकिन नोडल अधिकारी न्याय को दबाने का प्रयास कर रहे थे. मृतक के परिजनों को पर्सनल फोन कर कह रहे थे कि हॉस्पिटल के साथ सेटलमेंट कर लो. आपसी समझौता कराकर मामले को सुलझाया जा सकता है, लेकिन परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर इसे नकार दिया था.
गौरतलब है कि बांठिया हॉस्पिटल ने कोरोना मरीज के परिजनों से लाखों रुपए ऐठें हैं. इतना ही नहीं ये अस्पताल सरकारी फरमानों को खुलेआम रौंदा है, लेकिन प्रशासन अस्पताल के काले कारनामें पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा था. हैरान करने वाली बात ये थी कि बांठिया हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने की बजाय सेटेलमेंटकराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम की खबर प्रकाशित करने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है.
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें