रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ की 9 मई को 41वीं कड़ी प्रसारित की जाएगी. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 9 मई को ‘हमर ग्रामसभा’ कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित करेंगे.

हमर ग्रामसभा’ की 41वीं कड़ी का प्रसारण

पंचायत एवं ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आकाशवाणी रायपुर से हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होगें. इस दौरान टीएस सिंहदेव लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी देंगे.

सिंहदेव कोविड प्रबंधन के बारे में देंगे जानकारी 

मंत्री टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए शासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे. वे कार्यक्रम में कोविड-19 से बचने के उपायों और आवश्यक सावधानियों के बारे में भी बताएंगे.

बता दें कि कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलो हर्ट्ज पर सुना जा सकता है. प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक