रायपुर. डॉ. मीरा बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मनीष मेजरवार जिला कार्यक्रम प्रबंधक की उपस्थिति में रायपुर के रेडक्रास सभा कक्ष में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रशिक्षण में जिले के दंत चिकित्सक, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं शिक्षक उपस्थित हुए, प्रशिक्षण में कुल 160 प्रतिभागीय उपस्थित थे, जिन्हे तीन बैच में प्रशिक्षण दिया गया.

डॉ शिल्पा जैन सहायक प्राध्यापक शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर द्वारा तंबाकू के हानीकारक प्रभावों, फ्लोरोसिस रोकथाम एवं कोटपा एक्ट 2003 की जानकारी दी गई.

ऐम्स रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रीतम सहानी द्वारा कैंसर की जांच के सबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. डॉ श्रृष्टि यदु जिला सलाहकार द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी दी गई. द यूनियन के प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था के संबंध में चर्चा की गई. कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अजय बैस साइकोलाजिस्ट एवं श्रीमति नेहा सोनी सोशल वर्कर का सहयोग प्राप्त हुआ.